Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले 2 साल से शोर मचा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया। इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया..500 से ज्यादा रेड मारे. वे कहते हैं कि हम लोगों ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है और कुछ दिन पहले कहा कि 1100 करोड़ का घोटाला है। एक बड़ा प्रश्न ये उठता है कि अगर 100 और 1100 करोड़ का घोटाला है तो पैसा कहीं तो रखा होगा?.इन्होने इतनी रेड मार ली लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली. कल प्रधानमंत्री से एक इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कह रहा है कि इस तथाकथित शराब घोटाले में कोई पैसा और सबूत नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कोई पैसा इसलिए नहीं मिला क्योंकि अरविंद केजरीवाल अनुभवी चोर है, तो कल पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री ने कबूल किया कि शराब घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है...आपके सभी एजेंसियां क्या निकम्मी है जो सबूत नहीं ला पा रहे. आपके पास अगर प्रधानमंत्री जी कोई सबूत नहीं है तो छोड़ दीजिए सब"
सीएम केजरीवाल ने पीसी को लेकर बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने आज स्वीकार किया है कि 'हाँ मैं अनुभवी चोर हूं'... अगर शराब नीति में घोटाला नहीं था तो अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि मनीष सिसोदिया 1.5 साल से जेल में क्यों बंद हैं? वे खुद न्यायिक हिरासत में क्यों गए और अंतरिम जमानत पर हैं और फिर वो 2 जून को जेल जाएंगे... दिल्ली को लूटने का काम अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों ने किया है... जितने भी दोषी हैं, सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, ऐसा हमारा विश्वास है।"