TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को जानकारी दी है कि वो 1 जून को होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी .पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "INDIA की टीम 1 जून को एक बैठक कर रही है . मैंने उनसे कहा है कि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती क्योंकि उसी दिन पश्चिम बंगाल में 10 सीटों पर चुनाव है . पंजाब, बिहार और यूपी में भी 1 जून को चुनाव हैं .एक तरफ चक्रवात है और दूसरी तरफ चुनाव है - मुझे अभी सब कुछ करना है चक्रवात से राहत दिलाना मेरी प्राथमिकता है .''
आपको बता दें कि INDIA ब्लॉक ने 1 जून को दिल्ली में गठबंधन की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी प्रमुख गठबंधन नेताओं का आमंत्रित किया गया है. सामने आया है कि ये बैठक, लोकसभा चुनावों पर चर्चा और समीक्षा के लिए बुलाई गई है.