Delhi Traffic Jam Route Change: दिल्ली में वोटिंग के बाद कई रूट्स पर जाम जैसे हालात हो सकते हैं. इसकी वजह ये है कि राजधानी में मतदान के बाद EVM और VVPAT को सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शाम 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक कई रूटों में बदलाव किया गया है.
कहां-कहां स्ट्रॉन्ग रूम ? कहां थमेगा ट्रैफिक ?
अक्षरधाम स्थित कॉमनवेल्थ विलेज स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाएगी. इसी तरह शाहबाद दौलतपुर दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी को भी स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया. ITI नंद नगरी, अगस्त क्रांति मार्ग के पास भी EVM और VVPAT को रखने के लिए स्ट्रॉन्ग रुम बनाया गया है. इस कारण इसके आस-पास के रास्ते को डायवर्ट किया जाएगा.
दिल्ली में जाम से बचने के लिए क्या करें ?
दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को बताए गए रूट्स से बचने, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और देरी से बचने के लिए सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है. सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों का सहयोग और पालन करें. यात्रियों को 25 मई को निम्नलिखित मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.
ये रूट्स भी रहेंगे प्रभावित
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि 25 मई को मतदान के बाद शाम 6:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक ईवीएम और वीवीपैट अक्षरधाम स्थित कॉमनवेल्थ विलेज स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाएगी. इस कारण यहां शाम 6:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे ये रास्ता बंद रहेगा. लोग जाम से बचने के लिए सराय काले खां से एनएच 24 जाने के लिए अक्षरधाम फ्लाईओवर के रास्ते विकास मार्ग और पुश्ता रोड की तरफ जा सकते है. आईटीओ और पुश्ता रोड जाने के लिए अक्षरधाम फ्लाईओवर को पार करने के बाद यूटर्न लेना होगा. इसी तरह शाहबाद दौलतपुर दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी को भी स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया. इस कारण यह रूट भी प्रभावित रहेगा. यहां पर रोहिणी और आसपास की ट्रैफिक रात को प्रभावित रहेंगे. इसके अलावा आईटीआई नंद नगरी, अगस्त क्रांति मार्ग के पास भी ईवीएम और वीवीपैट को रखने के लिए स्ट्रॉन्ग रुम बनाया गया है. इस इलाके में भी शाम छह बजे से लेकर रात 12 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. ऐसे में इन इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई.
ये भी पढ़ें: Kejriwal Casts Vote: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट, जानें परिवार संग कहां कितना मतदान?