TMC के बहरामपुर से टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनाव आयोग ने निर्देश दिये हैं कि वो 2011 विश्वकप से जुड़ा कोई भी बैनर और पोस्टर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं कर सकते हैं. दरअसल यूसुफ पठान ने पूर्व क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंडुलकर समेत कई क्रिकेटरों को अपने बैनर में दर्शाया था जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी.
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पठान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी
पार्टी ने सीईओ को लिखे पत्र में कहा- "आपको सूचित किया जाता है कि युसूफ पठान ने उक्त निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बैनर, पोस्टर और तस्वीरों का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इसमें स्पष्ट रूप से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, 2011 के विजयी क्षणों और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और अन्य सहित उच्च प्रोफ़ाइल क्रिकेट हस्तियों को दर्शाया गया है, ”