कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मंडी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह पर तीखा हमला बोला है. जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा, "एक बड़ा पप्पू है दिल्ली में लेकिन हमारे यहां पर भी एक छोटा पप्पू है. वो कहता है कि मैं गौमांस खाती हूं और उसके पास एक वीडियो है. वो वीडियो दिखाता क्यों नहीं है." कंगना यहीं नहीं रुकीं और कहा, ये छोटा पप्पूझूठा और एक नंबर का पलटूबाज है, छोटे पप्पू से क्या उम्मीद की जा सकती है."
कंगना रनौत के इस वार पर विक्रमादित्य सिंह ने भी पलटवार किया. विक्रमादित्य सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, भाजपा की मंडी से प्रत्याशी कंगना आज मनाली में थी, एक कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस के लिए जिस शब्दावली का प्रयोग किया है ऐसी भाषाशैली का इस्तेमाल आज तक हिमाचल जैसी पवित्र धरती पर नहीं हुआ होगा...उन्होंने इस शब्दावली की जगह मनाली के मुद्दों की बात करनी चाहिए थी... कुछ दिन पहले मनाली में सदी की सबसे बड़ी आपदा आई थी...क्या आप एक दिन भी आपदा के समय मनाली में आई?...आप मुंबई में क्या खाती हैं, क्या पीती हैं, ये हिमाचल प्रदेश के मुद्दे नहीं हैं,आप मंडी के लिए क्या करना चाहती हैं इसपर बात करें."
Rajnath Singh: '...तो पाकिस्तान को खामियाजा भुगतना पड़ेगा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी वॉर्निंग