चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में डाले गए वोटों का डेटा जारी कर दिया है.पांच चरणों का डेटा डारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि पहले चरण में कुल कुल मिलाकर 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत और पांचवें चरण में 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग ने दावा किया कि चुनावी प्रक्रिया को खराब करने के लिए झूठी कहानियां बनाना का एक पैटर्न है.
चुनाव आयोग ने अपने द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में दावा किया है कि मतों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के मतदान के बाद 48 घंटे के भीतर अपनी वेबसाइट पर मतदान डेटा अपलोड करने की मांग को अनुचित करार दिया था.दरअसल टॉप कोर्ट ने अदालत में यह मांग गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने उठाई थी. चुनाव आयोग ने तर्क दिया था कि ऐसा करने से चुनाव की स्थिति बिगड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav Vs PM Modi: पीएम के बयान पर बोले सपा प्रमुख 'जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी'
पोल पैनल ने कहा कि कुल मतदाताओं के लिए मतदान प्रतिशत को लागू करके सभी नागरिकों द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार पूर्ण संख्याएं देखी जा सकती हैं, दोनों पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध हैं.