चुनाव आयोग ने बुधवार को भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव को कांग्रेस के खिलाफ उनकी कथित "आपत्तिजनक" टिप्पणी के लिए 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया.
चुनाव आयोग ने कहा कि 5 अप्रैल को एक संवाददाता सम्मेलन में उनकी टिप्पणी आदर्श आचार संहिता और उसकी सलाह के प्रावधानों का उल्लंघन थी.
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री का 48 घंटे का प्रतिबंध बुधवार रात 8 बजे से लागू हो गया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बाद, केसीआर दूसरे ऐसे राजनेता हैं जिन पर मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है.