Jairam Ramesh को चुनाव आयोग का झटका, जानिए क्या है मामला?

Updated : Jun 03, 2024 21:06
|
Editorji News Desk

Jairam Ramesh: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को एक्सट्रा टाइम देने से इनकार कर दिया है. दरअसल जयराम रमेश ने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया था कि उन्होने नतीजों को प्रभावित करने के लिए 150 कलेक्टर्स को फोन किया. इसको लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार रात 7 बजे तक रमेश को वक्त दिया है कि वो आरोपों को लेकर सबूत पेश करें. चुनाव आयोग से जयराम रमेश ने इसके लिए एक हफ्ते के लिए एक्सट्रा टाइम देने की मांग की थी जिसे चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया.

इससे पहले सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जयराम रमेश के आरोपों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि अफवाहें फैलाना और हर किसी पर शक करना सही नहीं है. चुनाव आयुक्त ने इन आरोपों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि "क्या कोई उन सभी (जिला मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग ऑफिसर) को प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया? हम उस व्यक्ति को सजा देंगे, जिसने ऐसा किया...यह सही नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और हर किसी पर शक करें।"

गौरतलब है कि रविवार को भी इलेक्शन कमीशन ने जयराम रमेश से अमित शाह के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर पूरी जानकारी मांगी थी. इलेक्शन कमीशन ने कहा था कि "वोटों की गिनती की प्रक्रिया हर आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) का एक कर्तव्य है.  एक वरिष्ठ, जिम्मेदार और अनुभवी नेता की ओर से इस तरह से सार्वजनिक बयान देकर शक पैदा करने की स्थिति नहीं पैदा करनी चाहिए. जनहित को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस पर ध्यान रखना चाहिए.
 

Election Commission

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा