अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सिर्फ एक वोटर के लिए 39 किलोमीटर का सफर तय करेंगे चुनाव अधिकारी...बिलकुल सही सुना आपने. अरूणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को जब विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, उससे एक दिन पहले एंजवा जिले में चुनाव अधिकारियों की एक टीम 39 किलोमीटर पैदल चलकर मालोगाम गांव जायेगी ताकि वहां की अकेली मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. चुनाव आयोग के मुताबिक, मालोगाम गांव में 44 साल की सोकेला तयांग रहती हैं. और उन्हीं के लिए चीन सीमा से सटे इस गांव में एक अस्थायी मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा.
हर इंसान को वोट डालने का अधिकार- EC
चुनाव आयोग का कहना है कि हर इंसान को वोट डालने का अधिकार है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो जगह कितनी दूर है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लाइकेन कोयू ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, 'हायुलियांग से मालोगाम के सफर में पूरे दिन पैदल चलना पड़ता है. चुनाव दल को मतदान के दिन सुबह सात बजे से सायं पांच बजे तक वहां रहना पड़ सकता है क्योंकि हमें पता नहीं कि तयांग कब वोट डालने आयेंगी.'
ये भी पढ़ें: भारत की फटकार के बाद भी नहीं सुधरा अमेरिका! केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस के इस मामले में दिया दखल