कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश के लोगों का धन्यवाद दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या कांग्रेस सरकार बनाने की पहल करेगी? सरकार बनाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि, 'बुधवार को INDIA अलायंस की मीटिंग में ही इस मुद्दे पर कोई फैसला लिया जाएगा. हम गठबंधन का हिस्सा हैं और सबकी सलाह के बाद ही कोई फैसला लिया जाता है.'
ये भी पढे़ं: General Election: यूपी में शानदार प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी, राज्य की जनता की तारीफ की