देश की जनता को चुनावी प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूरे महाराष्ट्र के सिनेमाघर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का सीधा प्रसारण करेंगे. PayTm के अनुसार, मुंबई के सायन, कांजुरमार्ग, इटरनिटी मॉल ठाणे, वंडर मॉल ठाणे और मीरा रोड में SM5 कल्याण और मूवीमैक्स श्रृंखला जैसे थिएटर इस अनूठी पहल में हिस्सा लेंगे.
इस खास आयोजन के लिए टिकट की कीमतें 99 रुपये से 300 रुपये तक है और स्क्रीनिंग सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो छह घंटे तक चलेगी.इसको लेकर सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स के मिले जुले रिएक्शन आए हैं. जबकि कुछ ने थिएटर में संभावित हिंसा पर चिंता जताई है, वहीं कुछ इस आयोजन को सामान्य चुनाव कवरेज पर एक मनोरंजक मोड़ के रूप में देखते हैं.
एक एक्स यूजर ने कहा, "वे बहुत बड़ा जोखिम ले रहे हैं, क्योंकि पीछे चल रही पार्टियां परेशानी और तोड़फोड़ पैदा कर सकती हैं."
ये भी पढ़ें: Uttarakhand की राजधानी में गर्मी ने तोड़ा 2012 का रिकॉर्ड, 43.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया तापमान
ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफार्म मनीकंट्रोल के अनुसार, पुणे में मूवीमैक्स अमानोरा में स्क्रीनिंग देखी जा सकती है, नासिक में कॉलेज रोड पर द जोन में स्क्रीनिंग देखी जा सकती है, नागपुर मूवीमैक्स भी इटरनिटी नगर में कार्यक्रम की मेजबानी करेगा.