Elections LIVE: क्रिकेट टीम के कोच Rahul Dravid ने बेंगलुरु में डाला वोट, वोटर्स से कही ये बात

Updated : Apr 26, 2024 13:21
|
Editorji News Desk

Lok Sabha Elections 2nd phase of Voting: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Gandhi) ने बेंगलुरु (Bengaluru) में वोट डाला. वोट डालने के बाद राहुल द्रविड़ ने वोटर्स से भी ज्यादा संख्या में वोटिंग की अपील की.

 द्रविड़ की सादगी ने जीता दिल
पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) शुक्रवार को बेंगलुरु में अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वोट डालने का मौका मिलने से पहले राहुल द्रविड़ आम आदमी की तरह कतार में खड़े रहे. वोट डालने के बाद राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की और कहा कि हर किसी को वोट करना चाहिए. ये अवसर लोकतंत्र में ही मिलता है. द्रविड़ के पूर्व साथी और महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने भी बेंगलुरु में अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.

कर्नाटक, जो 543 सदस्यीय संसद में 28 सीटों का योगदान देता है में दो चरणों में मतदान होगा. इसमें 14 सीटों पर आज मतदान चल रहा है, जिसमें उडुपी चिकमगलूर, हसन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर और कोलार सीट शामिल हैं.

दूसरे चरण में इन सीटों पर मतदान 
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के इस मतदान के लिए कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन 88 लोकसभा सीटों में मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां पहले चरण में भी वोट डाला गया था. बाहरी मणिपुर की 15 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ था. जबकि, 13 अन्य सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हो रही है.

उत्तर प्रदेश 
80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में कुल आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा शामिल हैं। आठ सीटों पर कुल 91 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. 
इनमें सबसे ज्यादा 15-15 उम्मीदवार मथुरा और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हैं. वहीं, सबसे कम छह उम्मीदवार बुलंदशहर सीट पर हैं. इनके अलावा अमरोहा में 12, बागपत में सात, मेरठ में आठ, गाजियाबाद और अलीगढ़ में 14-14 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कर्नाटक में 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटों में से 25 सीटें हासिल कीं. इस बार भाजपा 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी जेडीएस शेष 3 सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है. जेडीएस द्वारा लड़े गए तीन निर्वाचन क्षेत्र दूसरे चरण का हिस्सा हैं - हसन, मांड्या और कोलार.

इस चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी, उनमें मथुरा सीट पर भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी, मेरठ सीट से भाजपा के टिकट पर उतरे अरुण गोविल, अमरोहा से कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली, गौतमबुद्ध नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश शर्मा शामिल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन आठ में सात सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिली थी. वहीं, अमरोहा सीट पर बसपा के टिकट पर उतरे दानिश अली जीते थे.

बिहार
40 सीटों वाले बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. जिन सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं, उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा शामिल हैं. इन पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं. किशनगंज और भागपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 12-12 उम्मीदवार मैदान में हैं. बांका में 10, कटिहार में नौ उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे कम पूर्णिया सीट पर सात उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

बिहार में जिन सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है, उनमें सबसे ज्यादा चर्चा पूर्णिया सीट की हो रही है. यहां JDU से राजद में आईं बीमा भारती, पूर्व सांसद पप्पू यादव और मौजूदा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा के बीच मुख्य मुकाबला है. कांग्रेस के तारिक अनवर कटिहार से, किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद भी चुनाव लड़ रहे हैं. जावेद 2019 में जीते इकलौत विपक्षी उम्मीदवार थे. वहीं, दूसरे चरण की पांच में चार सीटों पर जदयू को जीत मिली थी. 

राजस्थान
25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में शुक्रवार को मतदान पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, पहले चरण में राज्य की 12 सीटों पर मतदान हो चुका है। दूसरे चरण की 13 सीटों पर कुल 152 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2019 में इन सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। राज्य की जिन सीटों पर सबकी नजर होगी उनमें जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, चितौड़गढ़ जैसी सीटें शामिल हैं. जोधपुर से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जालौर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं. इसी तरह चितौड़गढ़ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तो भीलवाड़ा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी मैदान में हैं. 

मध्य प्रदेश
29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की छह सीटों पर शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा शामिल हैं. इन छह सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2019 में इन सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की किस्मत भी इसी चरण में ईवीएम में कैद हो जाएगी. वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ सीट से  फिर से चुनाव मैदान में हैं. होशंगाबाद में 12, टीकमगढ़ में सात, दमोह, खजुराहो और रीवा में 14-14, सतना में 19 उम्मीदवार मैदान में हैं.

छत्तीसगढ़
11 लोकसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. इन सीटों में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट शामिल है. इन तीन सीटों पर कुल 41 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. राजनांदगांव इस चरण की सबसे चर्चित सीट है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. राजनांदगांव में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में नौ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.

महाराष्ट्र
48 सीटों वाले महाराष्ट्र की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. इन सीटों में बुलढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी लोकसभा सीटें शामिल हैं. इन आठ सीटों पर कुल 204 उम्मीदवार मैदान में हैं. आठ में से तीन सीटें ऐसी हैं, जहां 30 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 37 उम्मीदवार  अमरावती सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां भाजपा के टिकट पर नवनीत कौर राणा मैदान हैं. राणा 2019 में इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतीं थीं. परभणी से 34 तो हिंगोली से 33 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इसके साथ ही नांदेड़ से 23,  वर्धा सीट से 24, अकोला से 15, बुलढाना से 21, यवतमाल-वाशिम से 17 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

केरल
केरल की सभी 20 सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं. यहां से कुल 194 उम्मीदवार मैदान में हैं. केरल में जिन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी उनमें राहुल गांधी, राजीव चंद्रशेखर, केसी वेणुगोपाल, वी. मुरलीधरन जैसे नाम शामिल हैं.
 
कर्नाटक
कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. इन सीटों में उदुपी चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर मध्य, बैंगलोर दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार लोकसभा सीटें शामिल हैं। 14 सीटों पर कुल 247 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में यहां से जिन उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी उनमें केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, तेजस्वी सूर्या, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे नाम शामिल हैं.

General Election 2024 Live Updates: Lok Sabha Phase 2 Voting LIVE: 9 बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक तो महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान  

Rahul DravidLok Sabha ElectionsBengalurulok sabha elections 2nd phase voting

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा