Lok Sabha Elections 2nd phase: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बड़े-बड़े दिग्गजों का जमावड़ा पोलिंग बूथ पर लगा नजर आया. कर्नाटक के हसन में पूर्व प्रधानमंत्री और JDS प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा 90 साल की उम्र में भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे. महाराष्ट्र के अमरावती में भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने वोट डाला. वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने मतदान किया. कर्नाटक के रामनगर में उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने अपना वोट डाला. भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता ए. के. एंटनी ने तिरुवनंतपुरम में मतदान किया. वहीं, भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में वोट डाला.
इन दिग्गजों ने डाला वोट -
- वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा में BJP नेता शहजाद पूनावाला ने नोएडा के मतदान केंद्र में मतदान किया.
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और मांड्या लोकसभा सीट से जेडीएस उम्मीदवार एच.डी.
- कुमारस्वामी ने कहा, 'हम (भाजपा-जेडीएस गठबंधन) सभी 14 सीटें जीतने जा रहे हैं...'
- भागलपुर, बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
- चामराजनगर, कर्नाटक: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मतदान किया.
- रामनगर, कर्नाटक: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी और उनके परिवार ने मतदान किया. वीडियो पोलिंग बूथ नं. 236, बेंगलुरु ग्रामीण संसद क्षेत्र से है.
- अजमेर, राजस्थान: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मतदान किया.
- अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती से कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े ने लाहेगांव (दरियापुर) मतदान केंद्र पर मतदान किया.
- चामराजनगर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मतदान किया.
ये भी पढ़ें: General Election 2024: त्रिपुरा के इस पोलिंग सेंटर पर मधुमक्खियों का हमला...महिलाएं सहित 15 लोग घायल