Elections: कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने क्यों कही BJP को वोट देने की बात ?

Updated : May 01, 2024 17:07
|
Editorji News Desk

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने जनता से बीजेपी को वोट देने की बात कह दी...उनका इस बयान पर अब खूब राजनीति हो रही है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'TMC को वोट देने का मतलब है BJP को वोट देना, इसलिए बेहतर होगा कि आप बीजेपी को ही वोट दें.'

कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरीः अधीर रंजन 
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि,  'कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होगा तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी. TMC को वोट देने का मतलब है बीजेपी को वोट देना, इसलिए बेहतर होगा कि आप बीजेपी को ही वोट दें. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि, बीजेपी को वोट न दें, टीएमसी को वोट न दें.'

TMC और BJP को वोट देना एक ही बात: अधीर
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जंगीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि, TMC और BJP को वोट देना एक ही बात है. इस दौरान मंच पर मुर्शिदाबाद के CPI(M) उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भी मौजूद रहे. अधीर रंजन ने कहा कि, 'चुनाव देश का भविष्य तय करने के लिए है, इसलिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट दें. मोदी 400+ की बात कह रहे थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कहते. वो जानते हैं कि वह पहले ही 100 सीटें हार चुके हैं.'

TMC का कांग्रेस पर हमला
अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर ममता बनर्जी की पार्टी TMC भड़क उठी है. TMC ने उनके भाषण के वीडियो पर हमला बोला है.  तृणमूल कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि, अधीर बीजेपी की बी टीम हैं. टीएमसी ने लिखा, 'बंगाल में बीजेपी4इंडिया की आंख और कान के रूप में काम करने के बाद, अब एडिरसिन्क को बंगाल में बीजेपी की आवाज के रूप में प्रचारित किया गया है. सुनिए कैसे बी-टीम का सदस्य खुलेआम लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने के लिए कह रहा है.'

ये भी पढ़ें: Sunita Kejriwal से मिले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, बताया 'आत्मीय मुलाकात'

Adhir Ranjan Chowdhury

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा