कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने जनता से बीजेपी को वोट देने की बात कह दी...उनका इस बयान पर अब खूब राजनीति हो रही है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'TMC को वोट देने का मतलब है BJP को वोट देना, इसलिए बेहतर होगा कि आप बीजेपी को ही वोट दें.'
कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरीः अधीर रंजन
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, 'कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होगा तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी. TMC को वोट देने का मतलब है बीजेपी को वोट देना, इसलिए बेहतर होगा कि आप बीजेपी को ही वोट दें. इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि, बीजेपी को वोट न दें, टीएमसी को वोट न दें.'
TMC और BJP को वोट देना एक ही बात: अधीर
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जंगीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि, TMC और BJP को वोट देना एक ही बात है. इस दौरान मंच पर मुर्शिदाबाद के CPI(M) उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भी मौजूद रहे. अधीर रंजन ने कहा कि, 'चुनाव देश का भविष्य तय करने के लिए है, इसलिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट दें. मोदी 400+ की बात कह रहे थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कहते. वो जानते हैं कि वह पहले ही 100 सीटें हार चुके हैं.'
TMC का कांग्रेस पर हमला
अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर ममता बनर्जी की पार्टी TMC भड़क उठी है. TMC ने उनके भाषण के वीडियो पर हमला बोला है. तृणमूल कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि, अधीर बीजेपी की बी टीम हैं. टीएमसी ने लिखा, 'बंगाल में बीजेपी4इंडिया की आंख और कान के रूप में काम करने के बाद, अब एडिरसिन्क को बंगाल में बीजेपी की आवाज के रूप में प्रचारित किया गया है. सुनिए कैसे बी-टीम का सदस्य खुलेआम लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने के लिए कह रहा है.'
ये भी पढ़ें: Sunita Kejriwal से मिले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, बताया 'आत्मीय मुलाकात'