हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर editorji के विक्रम चंद्रा से राजनीतिक विश्लेषक रवि यादव और पवन बंसल ने अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होने कहा कि पिछली बार यानी लोकसभा चुनाव 2019 में राष्ट्रवाद की भावना थी हरियाणा के लोगों में, बालाकोट की वजह से मोदीजी को वोट देना है लोग ऐसा कहते थे लेकिन इस बार अग्निवीर योजना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि
"इस बार उल्टा हो गया अग्निवीर चला दी चार साल बाद वो कहां जाएंगे? राज्य में रिवाड़ी, झज्जर ऐसे इलाके हैं जिन्हें सैनिकों की खान कहा जाता है, यहां हर घर से कोई न कोई सेना में है. इन इलाकों में अग्निवीर का लेकर बड़ा विरोध हुआ है. यहां बड़ी संख्या में लड़के सुबह सुबह आपको दौड़ते नजर आएंगे. ये सिर्फ फिटनेस के लिए नहीं दौड़ रहे बल्कि इनका सपना है सेना में सेवाएं देना. ऐसे में 75 फीसदी लोग अग्निवीर बाहर हो जाएंगे ये बात इनलोगों को काफी बुरा लग रहा है."
पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रति लोगों का गुस्सा साफ है मुख्यमंत्री को बदलने और नायब सिंह सैनी को बनाने के बाद भी ये मुद्दा खत्म नहीं हुआ है. इस बार राष्ट्रीय मुद्दों के साथ साथ स्टेट के मुद्दे भी हैं. महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और बृजभूषण सिंह का मुद्दा भी लोगों के जेहन में है. इस बीच राज्य के मंत्री संदीप सिंह पर एक महिला एथलीटिक्स कोच से छेड़छाड़ के आरोप लगे लेकिन उन्हें क्लीन चिट दे दी गई. बाद में बवाल होने पर संदीप सिंह पर लगे आरोप को लेकर एसआईटी का गठन किया गया, लोगों के जेहन में अभी भी वो बात है.
हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा नहीं है कि राज्य में बीजेपी सारी सीटें हार जाएगी. यहां पीएम मोदी के प्रति लोगों में अभी भी आस्था है. हरियाणा के मुद्दे पॉपुलर हैं इसलिए उसका भी असर दिखेगा और बीजेपी- कांग्रेस फिफ्टी-फिफ्टी नजर आ सकते हैं.