Lok Sabha Elections 2024: editorji की चुनावी यात्रा अब पहुंची है दिल्ली की सड़कों पर और विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) मौजूद है महरौली में जहां अरविंद केजरीवाल कुछ देर में बात करने वाले हैं दिल्ली की जनता से.. इस दौरान वो लोगों में जोश भरने की कोशिश करेंगे. दरअसल पिछले दो लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 सीटें जीत गई हैं. इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पूरी कोशिश करेगी बीजेपी को हराने की. हालांकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली में बुरी तरह हार गयी थी. एक बात और है कि पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग अलग चुनाव लड़ रही थी इससे वोटों का बंटवारा हुआ था लेकिन क्या इस बार दोनों पार्टियों के साथ आने से इनके समर्थक भी साथ आएंगे और एकजुट होकर वोट करेंगे इसका पता तो 4 जून को चलेगा
फिलहाल अरविंद केजरीवाल के जेल से निकलने से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. आम आदमी पार्टी के समर्थकों का मानना है कि " केजरीवाल आने वाले हैं, हुत अच्छा लग रहा है, बीजेपी को मिलेगी हार, पिछले बार मशीनों में गडबड़ी आ रही है. आंधी आ रही है आंधी, जेल का जवाब वोट से. जेल का ताला टूट गया और केजरीवाल छूट गया, शेर बन के आयेंगे"
इससे पहले चुनावी रण की शुरुआत सीएम केजरीवाल ने शनिवार को हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना से की. इसके बाद पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और अब दक्षिण दिल्ली की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. समर्थकों का उत्साह भी देखने लायक है