EXIT POLL: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रतिक्रिया सामने आई है. एग्जिट पोल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "...देश की जनता जानती है कि मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं, विश्वास के साथ मैं कह सकता हूं, जो नारा हमने दिया 400 पार... चार जून को बहुमत के साथ भाजपा आ रही है..."
वहीं एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, "...मैंने टीवी पर देखा, एग्जिट पोल के अनुसार फिर से मोदी जी की सरकार बन रही है..."
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "सभी एग्जिट पोल में भाजपा-NDA को बहुमत दिखाया गया है... यह आंकड़े चार जून को और आगे बढ़ेगा... यह प्रधानमंत्री के नीति और नियत की जीत है..."
एग्जिट पोल पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "एग्जिट पोल में अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं लेकिन एक बात है कि भाजपा-NDA को 360 के आसपास सीटें दिखाई जा रही है... चार तारीख को जब परिणाम आएंगे तो NDA गठबंधन 400 पार हो जाएगा..."
एग्जिट पोल पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने कहा, "नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन, लोकप्रियता और उनकी सरकार के पिछले दस वर्षों की सत्ता की प्रबलता और जिस तरह से उन्होंने एक बहुत ही स्थिर मजबूत सरकार प्रदान की है और कोविड के बावजूद आर्थिक विकास और समावेशी विकास में सभी लोगों की भागीदारी के कारण हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा और एनडीए को तीसरी बार जीत मिली है। अगले पांच साल इस देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण निर्णायक वर्ष होंगे और मुझे यकीन है कि वह उस दिशा में नेतृत्व करेंगे जहां भारत तीसरे नंबर की आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा"
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर राजस्थान मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "मैं सबसे पहले देश और राजस्थान की मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं...अभी जो एग्जिट पोल आ रहे हैं ये देखते हैं कि मोदी की गारंटी और मोदी के ऊपर विश्वास को दिखा रहे हैं। अगले 25 साल में बहुत तेजी से काम होगा। विश्व में भारत विकसत राष्ट्र माना जाएगा। इसके लिए काम हो रहा है। राजस्थान में लोगों ने कमल के बटन पर ही बटन दबाया होगा।"