EXIT POLL: पिछले 10 सालों से पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार केन्द्रीय सत्ता पर काबिज है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर भी एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत और नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी की भविष्यवाणी की गई है,
ऐसे में अब ये जानना भी बेहद जरूरी है कि पिछले दो लोकसभा चुनावों, यानी लोकसभा चुनाव 2014 और लोकसभा चुनाव 2019 में एग्जिट पोल चुनाव नतीजों के कितने करीब थे, इन दोनों चुनावों में नरेंद्र मोदी नेतृ्त्व में एनडीए जीती थी और बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकडा पार कर गई
2014 में, आठ एग्जिट पोलों के औसत अनुमान की बात की जाए तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 283 सीटें और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 105 सीटें मिलेंगी, लेकिन हकीकत में ये अंतर ज्यादा रहा क्योंकि उस वर्ष 'मोदी लहर' की सीमा का अनुमान लगाने में सर्वे विफल रहे क्योंकि एनडीए को 336 सीटें और यूपीए को महज 60 सीटें मिलीं. इनमें से बीजेपी ने 282 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती
आम चुनाव 2019 में, औसतन 13 एग्जिट पोल ने एनडीए की सीटें 306 और यूपीए की 120 बताई गई. यहां एक बार फिर मोदी लहर का अनुमान नहीं लगा पाया सर्वे और एनडीए के प्रदर्शन को कम आंका गया. उस वक्त एनडीए को 353 सीटें मिलीं जिसमें यूपीए को 93 सीटें जबकि बीजेपी को 303 और कांग्रेस को 52 सीटें मिलीं.