Delhi: केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के आंध्रा भवन में लंच टाइम पर पहुंच कर वहां मौजूद लोगों से देश का हालचाल जाना. वित्त मंत्री सीतारमण लंच कर रहे लोगों के साथ बैठी और देश के आर्थिक हालात और किचन की बात की.
वित्त मंत्री ने अपने एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि छात्रों खासकर यूपीएससी के छात्रों के साथ बात की जो भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को लेकर उत्साहित दिखे.
उन्होने लिखा, " दिल्ली में आंध्र/तेलंगाना भवन कैंटीन में दोपहर के भोजन के दौरान छात्रों के साथ जीवंत बातचीत। साथ ही यूपीएससी के अभ्यर्थी भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को लेकर उत्सुक थे। इन्फ्रा, ₹&$, नई शिक्षा नीति, राजनीति में प्रवेश, निजीकरण और रोजगार पर मुद्दों पर चर्चा की। सभी को शुभकामनाएँ"