हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. दरअसल, ये मामले एक वायरल वीडियो से जुड़ा है. वायरल वीडियो में एक जुलूस के दौरान बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता कथित दौर पर मस्जिद की तरफ तीर चलाने का इशारा कर रही हैं.
पुलिस के मुताबिक, रामनवमी शोभायात्रा के वक्त माधवी लता ने तीर का इशारा कथित तौर पर मस्जिद की तरफ किया जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं. इस संबंध में धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज हुआ है. माधवी लता ने मामले पर कहा, अधूरा वीडियो वायरल किया जा रहा है और अगर किसी वर्ग की भावनाएं आहत हुईं तो माफी मांगूंगी क्योंकि सभी धर्मों का सम्मान करना जानती हूं."
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर माधवी लता ने ये वीडियो पोस्ट किया. वहीं न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान भी माधवी लता ने खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है, वीडियो से भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है.
Manipur Repoll: मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा हो क्यों हो रही वोटिंग?