Manipur Lok Sabha Election Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव में फर्स्ट फेज की वोटिंग के बीच मणिपुर के एक पोलिंग बूथ में फायरिंग की खबर है. इस गोलीबारी में 3 लोगों के घायल होने की भी ख़बर सामने आ रही है. घटना बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी केंद्र की बताई जा रही है. जहां फायरिंग के साथ-साथ EVM में भी तोड़फोड़ की तस्वीरें सामने आई हैं.
दोबारा होगी वोटिंग
पहले चरण में मणिपुर की दो लोकसभा सीटों इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में वोटिंग हो रही है. बता दें कि आउटर मणिपुर में हिंसा प्रभावित इलाकों में कुछ बूथों पर अब दूसरे चरण में 26 अप्रैल को भी वोटिंग होगी.
मणिपुर में अब तक कितना मतदान ?
जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे तक 15.44 लाख से ज्यादा मतदाताओं में से लगभग 12.6% ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के पहले दो घंटों में इनर मणिपुर सीट पर 13. 82% मतदान दर्ज किया गया. जबकि आउटर मणिपुर में 11. 57% मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: वोटिंग के बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट, CRPF जवान घायल