First phase of Lok Sabha polls: देश के 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से हो रहा है. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतदान को देखते हुए कई रास्तों को सील कर दिया गया है साथ ही संवेदनशील मतदान केन्द्रों के आसपास ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है और आनेजाने वाहनों की चेकिंग की जा रही है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सीआरपीएफ की करीब 3 लाख जवानों को लगाया गया है. पोलिंग बूथ तक पहुंचने से पहले कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. चुनावी जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं.
इससे पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और उत्तर पूर्व के पोलिंग बूथ तक कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए खास व्यवस्था की गयी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सौ से ज्यादा सीटों पर मतदान हो रहा है.
पूर्वोत्तर के छह राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों सहित आठ राज्यों में एक ही चरण में मतदान हो रहा है इसमें - तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), मेघालय (2), अरुणाचल प्रदेश (2), मणिपुर (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), सिक्किम (1), पुडुचेरी (1), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1) और लक्षद्वीप (1)।
राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में आठ, मध्य प्रदेश में छह, महाराष्ट्र में पांच, असम में पांच, बिहार में चार, पश्चिम बंगाल में तीन और छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और जम्मू में एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है
इन लोकसभा सीटों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं के लिए भी चुनाव हो रहे हैं
सभी सात चरणों के बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे