Suresh Pachuari Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और संजय शुक्ला समेत कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने मध्य प्रदेश के भोपाल में BJP का दामन थामा. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस अपनों को अनदेखा कर रही- CM
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी पर अपने नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहां, 'दुर्भाग्य से कांग्रेस नेतृत्व देश की सेवा में काम करने वाले ऐसे अच्छे लोगों की अनदेखी कर रहा है. कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति ऐसे माहौल में काम क्यों करना चाहेगा?'
कांग्रेस खत्म होने की कगार पर- शिवराज
वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पचौरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, 'खरगे कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म करके ही सांस लेंगे, जैसा कि महात्मा गांधी ने भी कहा था. कांग्रेस के सभी अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके हैं.' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है.'