PM Modi in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर ( Barrackpore) में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी विपक्ष पर जमकर गरजे. PM मोदी ने सबसे ज्यादा निशाना ममता बनर्जी की पार्टी TMC पर साधा. PM ने यहां तक कह दिया कि, 'TMC बंगाल में राम का नाम तक नहीं लेने देती.'
इसके साथ ही PM मोदी ने बंगाल के लोगों को अपनी तरफ से 5 गारंटियां भी दीं और उन्हें पूरा करने का भरोसा दिया. PM मोदी ने कहा, 'ये CAA कानून को खत्म करने की बातें कर रहे हैं लेकिन आज मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं.
आरक्षण छीनना चाहता है INDIA गठबंधन- PM मोदी
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए आगे कहा कि, 'इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है. तुष्टिकरण की ज़िद में INDI गठबंधन SC-ST-OBC को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहती है. ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए. पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए...कर्नाटक में कांग्रेस ने OBC को मिलने वाले सारे आरक्षण मुसलमान को दे चुकी है...वोट बैंक की इसी राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बना दिया.
ये भी पढ़ें: General Elections: '10 साल में भी ओडिशा में BJP नहीं जीत पाएगी...' PM की चुनौती का CM पटनायक ने दिया जवाब