General Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान जारी है. इस बीच लोकसभा की 57 सीटों पर सुबह 11 बजे 26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इस दौरान हिमाचल (Himachal Pradesh) प्रदेश में सबसे ज्याता वोटिंग हुई है. यहां 32 फीसदी वोटिंग देखने को मिली.
पश्चिम बंगाल और यूपी में करीब 28-28 फीसदी मतदान
इसके साथ पश्चिम बंगाल और यूपी में करीब 28-28 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. वहीं झारखड में 29 और पंजाब में 23 फीसदी वोटर टर्न आउट रहा.
7वें चरण की हॉट सीट और कैंडिडेट
वाराणसी (यूपी) - नरेंद्र मोदी, BJP
गोरखपुर (यूपी) - रवि किशन, BJP
गाजीपुर (यूपी) - अफजाल अंसारी, SP
मंडी (हिमाचल) - कंगना रनौत, BJP
मंडी (हिमाचल) - विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस
पटना साहिब (बिहार) - रविशंकर प्रसाद, BJP
बठिंडा (पंजाब) - हरसिमरत कौर बादल, SAD
चंडीगढ़ - मनीष तिवारी, कांग्रेस
डायमंड हार्बर (प. बंगाल) - अभिषेक बनर्जी, TMC
खडूर साहिब (पंजाब) - अमृतपाल सिंह, निर्दलीय
पाटलिपुत्र (बिहार) - मीसा भारती, RJD
हमीरपुर (हिमाचल) - अनुराग ठाकुर (BJP)
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में कहां कितनी सीटों पर वोटिंग है. आइए एक नजर उसपर भी डाल लेते हैं.
सातवें चरण में कहां, कितनी सीटों पर वोटिंग-
उत्तर प्रदेश- 13
बिहार- 08
पश्चिम बंगाल- 09
ओडिशा- 06
पंजाब- 13
हिमाचल- 04
झारखंड- 03
चंडीगढ़- 01
इस चरण में कितने हैं वोटर्स ?
इस चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाताओं समेत 10.06 करोड़ से ज्यादा नागरिक मतदान करने के पात्र हैं.