AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी वोट डाने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लाइन में लग कर अपना वोट डाला. असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा, "...मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं."
हैदराबाद के सासंद ने आगे कहा, "मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है. अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे...400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा."
हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी की परम्परागत सीट है. वह यहां से साल 2004 में पहली बार जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. तब से वह हैदराबाद के सांसद के तौर पर चुने जाते रहे हैं. इससे पहले साल 1984 में उनके पिता सलाउद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट पर जीत का पर्चम लहराया था. वह साल 2004 तक यहां से सांसद बनते रहे.