General Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में वोटिंग जारी है. इस बीच कोटा से लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने राज्य में बीजेपी की बड़ी जीत को लेकर दावा किया है.
इस दौरान उन्होंने कहा, "ये(विपक्ष) झूठ, फरेब के आधार पर भ्रम फैला रहे हैं. सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक न्याय बना रहेगा, यह PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं... 100% हम यहां की 25 की 25 सीटें जीतेंगे."