लोगसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस बीच यहां पल-पल आंकड़े बदल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पीछे चल रहे हैं.
हालांकि शुरूआती रुझान में अजय राय ने पीएम मोदी को पछाड़ते हुए बढ़त बना ली थी. लेकिन एक फिर इस सीट पर पासा पलट गया है.
बात करें देशभर के चुनाव नतीजों के रुझानों की तो चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 209 और कांग्रेस 80 सीटों पर आगे चल रही है.