अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची. जहां उन्होंने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "...आप जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्र जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें. भारत और इसके भविष्य के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है इसका निर्वहन करें. मेरा सौभाग्य है कि मैंने अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को मैंने अपना मत दिया. अभिलाषी हूं कि उन्हें कि जनता अपना प्यार उन्हें देगी."
बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी से बीजेपी की टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था. हालांकि इस बार कांग्रेस ने अमेठी से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. कांग्रेस ने यहां से पार्टी के पुराने नेता केएल शर्मा को स्मृति ईरानी के सामने चुनाव मैदान में उतारा है.