लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब पार्टियों की सीट को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है. हालांकि फिलाहल किसी भी गठबंधन की ओर से नई सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया गया है.
इस बीच एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दिल्ली का रुख किया है. दिल्ली रवाना होने वालों में एनसीपी नेता शरद पवार, एमके स्टालिन और नितीन गडकरी शामिल हैं. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी दिल्ली के लिए हुए हैं.
इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी बुधवार शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं. बता दें कि एनडीए और इंडिया गठबंधन की अहम बैठक होने जा रही है. एनडीए की बैठक बुधवार शाम चार बजे पीएम आवास पर होगी. वहीं, इंडिया गठबंधन की बैठक शाम 6 बजे खरगे के आवास पर होगी.