General Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शहा ने अहम बयान दिया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के देवरिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पांचवें चरण में ही प्रधानमंत्री मोदी 310 सीटें पार कर गए हैं. सरकार बनाने का काम पांचवें चरण में ही पूरा हो गया है लेकिन आपका काम पूरा नहीं हुआ. छठा और सातवां चरण, पीएम मोदी के '400 पार' करवाने का चरण है.'
अमित शाह ने आगे कहा, '4 तारीख को सुबह 7 बजे मतगणना शुरू होगी, 1 बजे तक चित्र स्पष्ट हो जाएगा, 3 बजे राहुल बाबा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि EVM में खराबी थी इसलिए हम हार गए" बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. वहीं, 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. हालांकि चुनाव के नतीजों से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी जीत का दावा करने में जुटे हैं.