General Election 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के परिवार का एक और सदस्य लोकसभा का चुनाव लड़ेगा. आरजेडी प्रमुख लालू यादव की दो बेटिंयों मासा भारती और रोहिणी आचार्य को पहले ही पार्टी ने सारण और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा है. वहीं, अब लालू यादव के दामाम भी लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने ऐलान कर दिया है.
लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यूपी की कनौज लोकसभा सीट से चुनाव लेड़ने जा रहे हैं. सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम शामिल है. कहा जा रहा था की खुद अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन उन्होंने मुलायम सिंह के पोते और अपने परिवारिक भतीजे तेज प्रताप को कनौज सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें कि तेज प्रताप की शादी लालू यादव की बेटी के साथ है. गौरतलब है कि तेज प्रताप साल 2014 में मैनपुरी से लोकसभा का उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.