General Election 2024: भाजपा नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) के '15 सेकेंड लगेंगे' वाले बयान पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, "मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए. आप क्या करेंगे?... जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे?... 15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए. हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं... बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं..."
ये भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024: 'ये चुनाव वोट फॉर जिहाद के विपरीत वोट फॉर विकास का चुनाव है'
नवनीत राणा ने किया ओवैसी भाईयों पर किया वार
इससे पहले नवनीत राणा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, छोटे को 15 मिनट लगेंगे, लेकिन हमें केवल सेकेंड लगेंगे और छोटे बड़े को पता नहीं लगेगा कहां से आया कहां गया. यहां बीजेपी नेता का छोटे और बड़े से मुराद असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी से था.
ये भी पढ़े : Lok Sabha Elections 2024: मुस्लिम आरक्षण पर शुरू हुई सियासत, देखिए Special Report