लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की मतगणना के बीच सबकी नजर देश के सबसे बड़े राज्य यूपी पर हैं. हालांकि यूपी में जिस सीट के सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है नगीना,
इस सीट से भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतरे हैं. हालांकि फिलहाल इस सीट पर उनका दबदबा कायम है. नगीना सीट से चंद्र शेखर आजाद करीब 60 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार खबर लिखे जाने तक 2 लाख 06 हजार वोट पाकर भी पीछे हैं.
वहीं, यूपी में सपा 34 और कांग्रेस 7 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है. उधर, राज्य में 35 सीटों पर आग है.