General Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस बीच नेताओं का नया बयान मीडिया कि सिर्खियां बन रहा है. इस कड़ी में ताजा बयान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आया है.
यूपी हापुड़ में बीजेपी उम्मीदवार चौधरी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में मांगते हुए सीएम योगी ने कहा, 'नया भारत बोलता नहीं, बल्कि घर में घुसकर मारता है'. उन्होंने आगे कहा कि पहले अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता था. आज अपराधी गले में तख्ती लटकाकर घूमता है कि मेरी जान बख्श दो.
इस दौरान सीएम योगी ने आगे यह भी कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण में पहले ही लोग आश्वस्त हैं कि तीसरी बार भी मोदी सरकार ही बनेगी.