देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन ने सियासी दलों को चौंका दिया है. इस बीच अब बीजेपी नेताओं में खराब प्रदर्शन को लेकर जंग छिड़ गई है. इस दौरान साक्षी महाराज का मानना है कि अयोध्या में पार्टी के प्रत्याशी का पराजित होना देश और प्रदेश के साथ भाजपा के लिए चिंताजनक है.
साक्षी महाराज उत्तर प्रदेश में भाजपा के कमजोर प्रदर्शन पर निराश भी हैं. उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा कारसेवकों पर गोली चलाए जाने की घटना को याद करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में उन्होंने रामभक्तों के खून से अयोध्या की धरती को लाल होते देखी है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसी अयोध्या ने सपा का सांसद जिता दिया. केंद्रीय नेतृत्व को इसकी समीक्षा करनी चाहिए.
बता दें कि यूपी में बीजेपी को महज 33 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में बीजेपी से ज्यादा 37 सीटें गई हैं. गौरलतब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है. बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों जीत हासिल हुई है.