लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस ने मगंलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जीत के लिए जनता को बधाई दी. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के भाषणों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा."
खरगे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी ने झूठ फैलाया. चुनाव के दौरान जनता ने किसी भी पार्टी को सरकार बनाने का बहुमत नहीं दिया. बीजेपी ने विरोधियों को डराया, जो डर गया उनके साथ गया. जो नहीं डरा वो जेल गया. लोगों में विश्वास था कि पीएम मोदी का अगला हमला संविधान पर होगा. बीजेपी इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी."