लोकसभा चुनाव में लोक जनश्क्ति पार्टी (रामविलास) ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी की इस प्रदर्शन के बाद चिराग पासवान खुश हैं. इस खुशी में उन्होंने पहले अपने आवास पर जश्न मनाया फिर मीडिया से रुबरु हुए.
इस दौरान उन्होंने कहा, हम 5 सीटें लड़े और 5 की 5 सीटें जीते हैं. गृह मंत्री ने पार्टी के प्रदर्शन पर हमें बधाई दी, NDA की बैठक का भी जिक्र किया. बुधवार को NDA की बैठक है, हम उस बैठक में जाएंगे."
बता दें कि बिहार में बीजेपी 12 और जेडीयू 13 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है. सबसे खराब हालात यहां आरजेडी की है. लालू यादव की पार्टी राज्य की महज 4 सीटों पर आगे है.