General Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने रविवार को दावा किया कि मौजूदा बीजेपी (BJP) नीत एनडीए सरकार के लिए सत्ता में वापसी आसान नहीं होगी बशर्ते ये चुनाव निष्पक्ष हों.
सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, ''पिछले कुछ वर्षों से भाजपा और उसके सहयोगी केंद्र में और ज्यादातर राज्यों में सत्ता में हैं. इनकी जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण और द्वेषपूर्ण नीतियों और कार्यशैली एवं इनकी कथनी और करनी में अंतर के चलते इनके लिए केंद्र की सत्ता में लौटना आसान नहीं होगा, बशर्ते ये चुनाव निष्पक्ष हों.''
उन्होंने कहा, ''इन चुनावों में इनकी नाटकबाजी, जुमलेबाजी और गारंटी आदि काम नहीं करने जा रही है क्योंकि इस देश की जनता काफी हद तक यह समझ चुकी है कि लुभावने वादे और हवाहवाई गारंटी के उलट जमीनी स्तर पर एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए गए.'' बसपा प्रमुख ने कहा, ''ऐसा लगता है कि कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार में ज्यादातर जांच एजेंसिंयों का राजनीतिकरण किया गया है.''