देशभर में 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंज जारी है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से खास अपील की है. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. इस दौरान उन्होंने लिखा, "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें."
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान आज यानी सोमवार 20 मई को होने जा रहा है. पांचवें चरण में बिहार में 5, महाराष्ट्र में 13 और यूपी में 14 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के नेता राहुल गांधी की सीट रायबरेली भी शामिल हैं. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाग्य का फैसाल भी लखनऊ की जनता करेगी. बिहार में चिराग पासवान की सीट हाजीपुर और रोहिणी आचार्य की सीट सारण में भी जनता अपने नेता के किस्मत का फैसला करेगी.