यूपी में इंडिया गठंबधन के शानदार प्रदर्श और जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अहम बयान दिया है. इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य की जनता की जमकर तारीफ की. कांग्रेस नेता ने कहा, वैसे तो में पूरे देश को धन्यवाद देना चाहता हूं. लेकिन जिस तरह यूपी ने संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन का साथ दिया है वह शानदार है. हालांकि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बहन प्रियंका गांधी को यूपी में इंडिया गठबंधन की जीत का हकदार बताया.
राहुल गांधी ने कहा, "संवैधानिक संस्थाओं को बीजेपी ने धमका, अमित शाह जी ने डराया. ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी. राहुल गांधी ने कहा जब कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज किया गया तब से मेरे दिमाग में था कि हिंदुस्तान की जनता एक साथ खड़े होकर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के संविधान को बचाने का काम देश के सबसे गरीब लोगों ने किया है."
मगंलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के भाषणों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा." खरगे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी ने झूठ फैलाया. चुनाव के दौरान जनता ने किसी भी पार्टी को सरकार बनाने का बहुमत नहीं दिया. बीजेपी ने विरोधियों को डराया, जो डर गया उनके साथ गया. जो नहीं डरा वो जेल गया. लोगों में विश्वास था कि पीएम मोदी का अगला हमला संविधान पर होगा. बीजेपी इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी."