नतीजों के बाद पहली मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "संवैधानिक संस्थाओं को बीजेपी ने धमका, अमित शाह जी ने डराया. ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी.
राहुल गांधी ने कहा जब कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज किया गया तब से मेरे दिमाग में था कि हिंदुस्तान की जनता एक साथ खड़े होकर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के संविधान को बचाने का काम देश के सबसे गरीब लोगों ने किया है."