General Election Result Live: लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग की गिनती जारी है. ताजा आंकडों के मुताबिक इंडिया गठबंधन करीब 230 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनडीए 295 सीटों पर कब्जा करती नजर आ रही है.
इस बीच सियासत भी तेज हो गई है. खबर है कि बिहार में नीतीश कुमार से मिलने के लिए बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उनके आवास पर पहुंचे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 स्टार उम्मीदवार
हालांकि जेडीयू ने एनडीए गठबंधन के साथ रहने की बात कही है. पार्टी के नेता केसी त्यागी ने इस बाबत बयान भी दिया है.
इस दौरान उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं. हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. JDU नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA में अपनी आस्था का इज़हार करता है और हम NDA में ही बने रहेंगे."