General Election Result Live: प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीते चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय को 1.5 लाख वोटों से मात दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वाराणसी से जीत की हैट्रिक लगा दी है.
वाराणसी में पीएम मोदी कुल 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले, वहीं, अजय राय ने कुल 4 लाख 60 हजार 457 वोट हासिल किया. याद रहे के पीए मोदी ने इसी सीट से साल 2014 और 2019 में जीत बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की थी.
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया है. यहां इंडिया गठबंधन 45 सीटों पर जीत के करीब पहुंची है. वहीं, एनडीए के खाते में 35 सीटें जाती दिख रही हैं.