General Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण के प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन हैं. इस बीच पंजाब होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है."
पीएम मोदी ने कहा, "सरकार बनते ही तीसरे टर्म में अगले 125 दिन में क्या होगा, सरकार क्या करेगी, सरकार कैसे करेगी, सरकार किसके लिए करेगी, सरकार कब तक करेगी, इसके रोड मैप पर काम कर लिया गया है."
प्रधानमंत्री ने कहा "इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए केंद्रीत किए गए हैं. अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं इसकी भी रूपरेखा खींची जा चुकी है..."