General Election: 'इंडिया' गठबंधन का खेल पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बिगड़ सकता है. दरअसल, सीट शेयरिंग में देरी को लेकर टीएमसी (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कांग्रेस और लेफ्ट पर बिखर गई हैं. इसके साथ उन्होंने तल्ख लहजे में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर अकेले लड़ेने की बात भी कही है. सीएम ममता बनर्जी के इस ऐलान से विपक्षी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है.
राहुल गांधी ने दिया था टीएमसी से अच्छे रिश्ते होने का बयान
हालांकि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान था कि टीएमसी से कांग्रेस के रिश्ते अच्छे हैं और पश्चिम बंगाल में जल्द सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा. लेकिन ममता के बयान से राहुल गांधी के इरादों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं से अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पार्टी सूत्र के हवाले से बताया कि टीएमसी के गढ़ बीरभूम जिले में एक बंद कमरे में संगठनात्मक बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं से अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा और सीट-बंटवारे की बातचीत के बारे में कुछ भी सोचने को नहीं कहा.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 24 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़