लोकसभा चुनाव के लिए नतीजों के ऐलान के बाद अब एनडीए सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इस बीच खबर है कि एनडीए गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ी नीतीश कुमार की पार्टी जोडीयू और चंद्रबाबू नायडु की टीडीपी आज यानी बुधवार को बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र देगी.
इससे पहले पटना में बुधवार सुबह जेडीयू ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है. बता दें कि टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 16 सीटें जीती हैं.
वहीं, बिहार में जेडीयू ने 12 सीटों पर कब्जा जमाया है. गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा की 240 सीटों हासिल की हैं. जिसके बाद एनडीए का आंकड़ा 295 सीटों तक पहुंचा है. याद रहे कि सरकार बनाने के लिए 543 लोकसभा सीटों में 272 सीटों की जरूरत है.
ये भी देखे: General Election Results: शिवसेना नेता वायकर ने मात्र 48 मतों के अंतर से जीती मुंबई उत्तर पश्चिम सीट