लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में अशांति का मौहाल जारी है. इस बीच अब राज्य के नंदीग्राम में बुधावार को छठे चरण के मतदान से पहले हिंसा भड़क गई है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि टीएमसी के लोगों नें उनके वर्कर्स के साथ मारपीट की.
पार्टी के लोगों का कहना है कि इस हमले में उनकी एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई है तथा 8 लोग चोटिल हुए हैं. हालांकि, TMC ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को खारिज किया है. TMC नेता शेख सूफियान का कहना है कि यह भारतीय जनता पार्टी का आपसी कलह है.