इंडिया गठबंधन में सियासी हलचल जारी है. इस बीच अखिलेश यादव और अभिषेक बनर्जी ने मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद अब अटकलों का बाजार भी गर्म है. दोनों की मुलाकात को लेकर अगली सरकार के गठन कि दिशा एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
याद रहे कि अभीषक बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, यूपी में अखिलेश यादव की सपा ने 37 सीटों पर कब्जा जमाया है. दोनों ही पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.
गौरलतब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है. बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों जीत हासिल हुई है.
वहीं बात करें गठबंधन की तो एनडीए को 295 सीटों पर जीत मिली है. जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई है. हालांकि फिलहाल एनडीए सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है.