Ghazipur Lok sabha Seat: गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी प्रत्याशी अफजाल अंसारी की चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए इस बार बेटी नुसरत अंसारी जी तोड़ कोशिश कर रही हैं. उनकी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें नुसरत शिव मंदिर में पूजा कर रही हैं. एक दूसरी तस्वीर में वो जनसंपर्क करती नजर आ रही हैं वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय में वो पिता अफजाल अंसारी के साथ मौजूद हैं. नुसरत की राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए जानकार उन्हें अफजाल अंसारी के उत्तराधिकारी के तौर पर देख रहे हैं. अफजाल अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दी है.
गाजीपुर से 2019 लोकसभा चुनाव में एसपी बीएसपी और आरएलडी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार अफजाल अंसारी की जीत हुई थी लेकिन इस बार एसपी- कांग्रेस के वो उम्मीदवार हैं. अफजाल के खिलाफ बीजेपी ने पारसनाथ राय को चुनाव मैदान में उतारा है.